ऑस्ट्रेलिया टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia Squad for India Tour: भारत ए के खिलाफ आगामी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ए को भारत के ए के खिलाफ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ए की टीम से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होते ही चोट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। आरोन हार्डी की जगह विल सदरलैंड को शामिल किया गया है। सदरलैंड को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
वहीं वो वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम का हिस्सा थे। वो लखनऊ में होने वाले दूसरे मैच में खेलते दिखेंगे। एकदिवसीय टीम में हार्डी की जगह अभी तक खाली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हार्डी की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जय शाह ने लिया ऐतिहासिक फैसला, ICC महिला वर्ल्ड कप में पहली बार होने जा ऐसा कारनामा
ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद है कि हार्डी शेफ़ील्ड शील्ड मैचों के शुरुआती दौर के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 4 अक्टूबर को WACA में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेला जाएगा। हार्डी के बाहर होने से पहले लांस मॉरिस, ब्रॉडी काउच और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण बाहर है। वो रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं। ताकि एशेज सीरीज में शामिल हो सके। पैट कमिंस को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीनियर टीम के आगामी सीमित ओवरों के मैचों से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि स्कैन में उनकी पीठ में कमर की हड्डी में खिंचाव की चोट का पता चला था। चयनकर्ता को उम्मीद है कि वो एशेज सीरीज में वापसी करेंगे।
ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड (केवल दूसरा मैच), हेनरी थॉर्नटन।
कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, हेनरी थॉर्नटन।