रजत पाटीदार और यश राठौड़ (फोटो-सोशल मीडिया)
South Zone vs Central Zone, Final at Bengaluru, Duleep Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबलें में सेंट्रल जोन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद सेंट्रल जोन ने साउथ जोन पर 235 रनों की बढ़त बना ली है। सेंट्रल जोन के लिए फाइनल में अभी तक दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है।
बेंगुलरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन की पूरी टीम पहली पारी में केवल 149 रनों पर ही सिमट गई। वहीं दूसरे दिन के बाद सेंट्रल जोन ने 5 विकेट के नुकसान पर 384 रन बनाए हैं। इसके साथ सेंट्रल जोन ने 235 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
बेंगलुरु में सेंट्रल जोन के दो बल्लेबाज रजत पाटीदार और यश राठौड़ ने शतक जड़कर साउथ जोन पर पकड़ मजबूत कर ली है। सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने 112 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही पाटीदार का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15वां शतक है। हालांकि शतक बनाकर पाटीदार आउट हो गए। रजत पाटीदार ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी फाइनल में रजत पाटीदार ने जड़ा शतक, टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
यश राठौड़ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 137 रन बनाकर खेल रहे हैं। यश राठौड़ ने इस दौरान 188 गेंदों का सामना किया। जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्के लगाए हैं। यश राठौड़ और रजत पाटीदार के बीच 167 रनों की साझेदारी हुआ। यह साझेदारी साउथ जोन को खिताब से दूर कर दिया।
सेंट्रल जोन की टीम 50 रनों से आगे खेलना शुरू की। दूसरे दिन के शुरुआत में ही अक्षय वाडकर 22 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन शर्मा भी 6 रन बनाकर चलते बने। दानिश मालेवार अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 53 रन बनाए। इसके बाद रजत पाटीदार और यश राठौड़ ने मोर्चा संभला। रजत पाटीदार 101 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं यश राठौड़ 137 रन बनाकर खेल रहे हैं। सारांश जैन नाबाद 47 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।