रजत पाटीदार (फोटो-सोशल मीडिया)
South Zone vs Central Zone, Final at Bengaluru, Duleep Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने शतक लगाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चयनकर्ताओं की सिरदर्दी बढ़ा दी है। अगले महीने में वेस्टइंडीज को भारत का दौरा करना है। जिसके लिए सभी प्रमुख खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं।
बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 11 सितंबर से साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सेंट्रल जोन ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन सेंट्रल जोन के गेंदबाजों ने साउथ जोन को 149 रनों पर ही समेट दिया। उसके बाद सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।
सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने 112 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही पाटीदार का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15वां शतक है। हालांकि शतक बनाकर पाटीदार आउट हो गए। रजत पाटीदार ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के लगाए।
दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया है। रजत ने अब तक कुल 4 पारियों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने कुल 369 रन बनाए हैं। वो इस सीजन में दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने शुरू की ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी, वायरल होने लगा वीडियो
रजत पाटीदार को जब भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला, तब हालात उनके पक्ष में नहीं थे। सीमित अवसरों में वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। चोट से उबरने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और अब दलीप ट्रॉफी फाइनल में लगाया गया शतक चयनकर्ताओं को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रहा है।
मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। मिडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो गेंदबाजों पर हावी हो सके। टीम के कई अनुभवी खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और अब चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास ले लिया है। ऐसे में रजत पाटीदार का फॉर्म उनकी वापसी टीम इंडिया में करवा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शायद चयनकर्ता रजत पाटीदार को टीम में शामिल करने के बारे में विचार करें।