गौतम गंभीर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के हेड कोट गौतम गंभीर को कुछ लोगों के द्वारा धमकी भरा मेल मिला था। अब दिल्ली पुलिस के द्वारा धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति की उम्र महज 21 साल बताई जा रही है। बता दें कि आरोपी गुजरात का रहने वाला है, जिसका नाम जिग्नेश सिंह परमार है। ये इंजिनियरिंग का छात्र है।
गौरतलब है कि कोच गौतम गंभीर को हाल में एक धमकी भरा मेल आया था। हांलाकि अब पुलिस के द्वारा इस इंसान को अपने शिकंजे में ले लिया गया है। अब दिल्ली सेंट्रल पुलिस की टीम ने आरोपी जिग्नेश सिंह परामर से पूछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि वो मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है।
हालांकि पुलिस इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताई नहीं बरतना चाहती है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अरोपी ने यह मेल क्यों भेजा और इसके पीछे का क्या कारण है। इसके बारे में वो जिग्नेशसिंह परामर से पूछताछ कर रहे हैं। पूलिस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्होंने बीते बुधवार को पुलिस से संपर्क कर एफआईआर के लिए ओपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा गंभीर ने खुद की व परिवार की सुरक्षा भी मांगी थी। यह जानकारी गौतम गंभीर के ऑफिस से न्यूज एजेंसी एएनआई को मिली थी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने पहलगान में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा था कि मृतकों के परिवार के लिए मेरी प्रार्थना है। इस हमले के दोषियों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। गंभीर ने इस हमले के बाद कड़ा एक्शन लेने की भी मांग की थी।