भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India’s Likely Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। सभी टीम इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है और सभी मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को होगा। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कल मुंबई में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बैठक करेंगे, उसके बाद टीम की घोषणा होगी। अब देखना होगा कि बीसीसीआई एशिया कप के लिए कब टीम का ऐलान करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम में कई स्थानों के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। खासतौर पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों, स्पिन ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों को लेकर चयनकर्ताओं के सामने कई विकल्प हैं। एशिया कप के लिए चार खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है। इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
बाकी 11 स्थानों के लिए 20 खिलाड़ी रेस में हैं। हाल में ही एक इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे। अगर यह रिपोर्ट सही है तो अब 10 स्थानों के लिए चयनकर्ता को माथापच्ची करना होगा।
यह भी पढ़ें: टी20 एशिया कप में इस प्लेयर ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, पांड्या के पास है आगे निकलने का मौका
वहीं स्पिनर में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का स्थान लगभग पक्का है। दोनों ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। इंग्लैंड में वाशिंगटन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, शायद इस वजह से उन्हें इनाम भी मिल जाए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या के नाम पर चर्चा होगी। हालांकि, उनकी वापसी मुमकिन नहीं लग रही है। क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा। रिजर्व: वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा।