
दीप्ति शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सस्ते में समेट दिया और मुकाबले के साथ-साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। इस एतिहासिक प्रदर्शन के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा कि पिच से स्पिन करवाने की कोशिश की। जिसमें वो सफल रही।
27 वर्ष की ऑफ स्पिनर ने 31 रन देकर छह विकेट लिए और 39 रन भी बनाए। दीप्ति ने मीडिया से कहा कि मैं काफी मेहनत कर रही थी। मेरा फोकस ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने पर था। इससे मुझे मदद मिली। कल के अभ्यास सत्र से काफी मदद मिली। मैने गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी सर से बात की कि अपनी गेंदबाजी में कैसे सुधार कर सकती हूं। उन्होंने मुझसे और टर्न लेने पर फोकस करने के लिये कहा जिससे काफी मदद मिली।
इससे पहले आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि विदेश में खेलने का अनुभव मायने रखता है लेकिन इस भारतीय टीम की खासियत यह है कि हम जीते या हारें, हम साथ साथ है। हम उतार चढाव का सामना एक टीम के रूप में करते हैं और एक दूसरे के साथ रहते हैं।
वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 162 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाली हरलीन भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उसके बाद प्रतिका रावल ने 18, हरमनप्रीत कौर ने 32, जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन बनाए।
भारत ने 73 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिये थे लेकिन दीप्ति (48 गेंद में नाबाद 39 रन) के अनुभव के बूते टीम 21 ओवर पहले लक्ष्य तक पहुंच गई। विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 11 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज के लिए डिएड्रा डॉटिन ने 1 विकेट चटकाए। आलिया एलेनी ने 1, हीली मैथ्यूज ने 1, फ्लेचर ने 1 और करिश्मा ने 1 विकेट चटकाए।






