स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लीग स्टेज का मुकाबला खत्म हो चुका है। आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल के लिए सभी चार टीमों का ऐलान कर दिया गया है। सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने एक शानदार उपलब्धि बनाई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम की फील्डिंग शानदार रही है। इस टूर्नामेंट में कीवियों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में अब तक सभी टीमों को देखा जाए तो सबसे बेहतर फील्डिंग और कैचिंग न्यूजीलैंड की रही। न्यूजीलैंड ने अपनी कैचिंग क्षमता से प्रभावित किया, और टीम ने सिर्फ एक ड्रॉप के साथ 96% का उत्कृष्ट आंकड़ा दर्ज किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (88.2%) और ऑस्ट्रेलिया (87.5%) का नाम आता है, जिन्होंने क्रमशः दो ड्रॉप के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारत (77.7%) ने चार कैच ड्रॉप किए, जबकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड (75.0% और 73.3%) ने भी चार-चार ड्रॉप के साथ अपनी कैचिंग पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता को दर्शाया। बांग्लादेश और पाकिस्तान की कैचिंग क्षमता थोड़ी कम रही, बांग्लादेश ने तीन ड्रॉप के साथ 66.6% और पाकिस्तान ने चार ड्रॉप के साथ 60.0% का आंकड़ा दर्ज किया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के फील्डिरों ने 7 कैच पकड़े। वहीं एक स्टंप भी की। इस दौरान तो तीन बेहतरीन कैच पकड़े। इस मैच में बेहतरीन कैच पकड़ने की शुरुआत ग्लेन फिलिप्स ने की। ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का शानदार कैच पकड़ा। उसके बाद केन विलियमसन ने अक्षर पटेल और फिर रविंद जडेजा का शानदार कैच पकड़कर पवेलियन की ओर वापस भेजा। अक्षर पटेल का कैच पीछे की ओर छलांग लगाकर पकड़ा। जबकि जडेजा का कैच प्वॉइंट पर बाई ओर डाइव लगाकर पकड़ा। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से केवल 1 कैच ही छूट हैं।