सड़क हादसा (डिजाइन फोटो)
Nasik News: राज्य राजमार्ग पर चांदवड-मनमाड रोड के निकम वस्ती में दो अलग-अलग मोटरसाइकिल हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। चांदवड-मनमाड राज्य राजमार्ग का हिस्सा चालीसागांव से सक्री तक कंक्रीट का बना हुआ है, लेकिन कुछ जगहों पर यह काम अधूरा है, जिसकी वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
इन गड्ढों के कारण अक्सर वाहन चालक और मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें हाथ-पैर और कमर में चोटें शामिल हैं।
चांदवड तालुका के हरणुल शिवारा में निकम वस्ती के पास बने गड्ढों की वजह से कंक्रीट सड़क बनने के बाद से अब तक लगभग चार से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। ताजा हादसा 31 अगस्त, 2025 को हुआ। मनमाड से चांदवड में इच्छापूर्ति गणपति के दर्शन के लिए जा रहे राजेंद्र कोल्हे और उनकी पत्नी अर्चना कोल्हे की मोटरसाइकिल एक गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में अर्चना कोल्हे के सिर में गंभीर चोट लगी है।
उसी दिन, मालेगांव के रोशन खैरनार और उनके दोस्त चेतन जाधव चांदवड से सुतारखेड़े में अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल भी इसी निकम वस्ती के पास एक गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में रोशन खैरनार के पैर में और चेतन जाधव के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें- पहली बार घोषित मासिक टाइमटेबल! जानें क्यों भड़के शिक्षक संगठन
इन तीनों घायलों का इलाज चांदवड के श्रीराम अस्पताल में डॉ। राजेंद्र दवंडे की देखरेख में चल रहा है। नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकार और संबंधित सड़क विभाग इन खस्ताहाल सड़कों और गड्ढों पर ध्यान देंगे।