
आईओए एजीएम (फोटो-सोशल मीडिया)
IOA Increases Annual Grants: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने अपनी सालाना आम बैठक (AGM) में खेलों के विकास को लेकर बड़ा फैसला लिया है। IOA ने ग्रासरूट फंडिंग बढ़ाकर 10 लाख रुपये और नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशनों व राज्य ओलंपिक संघों के लिए वार्षिक ग्रांट 20 लाख रुपये करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी शुक्रवार को IOA अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने दी।
यह AGM शुक्रवार को अहमदाबाद में आयोजित की गई, जिसमें नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधि, एथलीट्स के प्रतिनिधि और IOA के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान हाल की पहलों की समीक्षा की गई और भारत में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के लिए भविष्य का रोडमैप तैयार किया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. पीटी उषा ने कहा, “AGM के पहले हिस्से में सरकार, IOA, सभी राज्य ओलंपिक संघ और अन्य संबद्ध संस्थाएं एक मंच पर साथ आईं। IOA के इतिहास में पहली बार हम शनिवार को एथलीट्स कमीशन फोरम लॉन्च करने जा रहे हैं। यह एथलीट प्रतिनिधित्व को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।”
उन्होंने बताया कि अब हर नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और राज्य ओलंपिक संघ को मिलने वाली राशि 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है, जबकि राज्य ओलंपिक संघों की ग्रासरूट फंडिंग 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लगा एक और झटका, भारतीय स्पॉन्सर्स ने खींचे हाथ; प्लेयर्स मुश्किल में
AGM के दौरान पिछले कुछ महीनों में IOA की प्रगति की समीक्षा की गई और एक अधिक सशक्त एथलीट आयोग के जरिए खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया गया। डॉ. पीटी उषा ने कहा कि यह बैठक सुधार, पारदर्शिता और एथलीट-केंद्रित गवर्नेंस के प्रति IOA की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा, “यह AGM सुधार, पारदर्शिता और सबसे बढ़कर हमारे एथलीटों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने IOA के आधुनिकीकरण और हर पहल के केंद्र में एथलीट कल्याण को रखने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं। हमारा लक्ष्य भारत के लिए एक मजबूत, नैतिक और वैश्विक स्तर पर सम्मानित ओलंपिक आंदोलन बनाना है।”
IOA अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संगठन अपने पूर्व नेताओं की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सभी हितधारकों, फेडरेशनों, एथलीटों और प्रशासकों के साथ मिलकर काम करता रहेगा, ताकि भारतीय खेल ईमानदारी, समावेशिता और उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ सके। (एजेंसी इनपुट के साथ)






