सितांशु कोटक (फोटो-सोशल मीडिया)
India’s batting coach Sitanshu Kotak on IND vs PAK: एशिया कप में भारत ने जीत के साथ आगाज कर दी है। अब भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोट सितांशु कोटक ने कहा कि हमारा फोकस मैच पर है।
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शुक्रवार को कहा कि जब से बीसीसीआई ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है तब से टीम का ध्यान पूरी तरह से क्रिकेट पर है। दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंदी टीमें रविवार को यहां आमने-सामने होंगी। मई में सीमा पर बढ़े तनाव के बाद यह उनका पहला आमना-सामना होगा।
कोटक ने आईसीसी अकादमी मैदान पर भारत के ट्रेनिंग सेशन के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि जब से बीसीसीआई ने कहा है कि वे सरकार के फैसले से सहमत हैं, हमारा फोकस हमेशा मैच पर ही रहा है। यह भारत बनाम पाकिस्तान है और यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक प्रतिस्पर्धी मैच होता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में पहली बार ओमान के सामने उतरा पाकिस्तान, पहले करेगा बल्लेबाजी; ऐसी है प्लेइंग-11
यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव से सचमुच अप्रभावित रह सकते हैं तो कोटक ने बस इतना कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान मैदान पर है और उनके दिमाग में कुछ और नहीं है। कश्मीर में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार करने की मांग तेज हो गई थी।
अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है।
पहलगाम हमले के मद्देनजर पिछले महीने ही भारत सरकार ने पहली बार पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर नीति बनाई जिसके तहत भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा, चाहे वे तटस्थ स्थान पर ही क्यों नहीं हो लेकिन बहु देशीय टूर्नामेंटों में खेलना होगा।