बांग्लादेश की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए नजमुल हसन शांतो को कप्तान बनाया गया है। पहले शांतो कप्तान बनने को तैयार नहीं थे लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें मना लिया है। वहीं टेस्ट में मेंहदी हसन कप्तानी करेंगे और टी20 में अभी कप्तान का नाम तय नहीं किया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का पहला मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 9 और तीसरा मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच दुबई के शारजहां स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टीम में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा को भी शामिल किया गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की तबियत सही नहीं रहने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज तंजिम शाकिब भी कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं।
BCB अध्यक्ष फरूक ने बताया कि शाकिब अल हसन पहले से ही अफगानिस्तान के खिलाफ ODI श्रृंखला के लिए उपलब्ध थे, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बोझ उठाने के लिए तैयार नहीं हैं। शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी करियर समाप्ति की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से घर लौटने में असमर्थ रहे।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैंस की होने वाली है मौज! पाकिस्तान जाकर उठाएंगे मैच का लुत्फ
फरूक ने कहा, “शाकिब एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और उन्होंने महसूस किया कि बिना प्रशिक्षण के खेलना उनके लिए और देश के लिए उचित नहीं होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि शाकिब UAE में होने वाली T10 लीग में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावना पर विचार करेंगे।
सौम्य सरकार, तंजिद हसन तामिम, जाकिर हसन, नाजमुल हसन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, तौहिद ह्रदय,जकर अली अनिक, मेंहदी हसन मीराज (उप-कप्तान), रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 में कोलकाता का होम ग्राउंड नहीं होगा ईडन गार्डन, अब केकेआर इस मैदान को बनाएगी अपना घर