बांग्लादेश टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Afghanistan vs Bangladesh, 3rd T20I: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने इस टी20 सीरीज को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत लिया।
शारजाह में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इब्राहिम जदरान 7 रन बनाकर 20 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं 24 के स्कोर पर रहमानउल्लाह गुरबाज भी 12 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद वफिउल्लाह 11 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के दौरान अफगानिस्तान के तीन विकेट गंवा दिए।
यहां से चौथे विकेट के लिए सेदिकुल्लाह अटल और डरविश रसूली ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 28 रन के निजी स्कोर पर सेदिकुल्लाह अटल पवेलियन लौट गए। उसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजाई 3 रन बनाकर और मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर आउट हो गए। 82 के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा। उसके बाद राशिद खान 12 रन बनाकर चलते बने।
अंत में मुजीब ने 23 रनों की पारी खेली। वहीं डरविश रसूली ने 32 रनों का योगदान दिया, जिसके सहारे अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3, नासुम अहमद ने 2 और तंजीम हसन ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का कांड! क्रीज में था बल्ला, फिर भी पाकिस्तान की बल्लेबाज आउट करार, जानिए क्या कहता है नियम?
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही। परवेज हुसैन इमॉन 14 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तंजिद हसन और सैफ हसन ने मिलकर अर्धशतकीय पारी खेली। तंजिद हसन 33 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जाकिर अली 10 रन बनाकर और शमीम हुसैन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
एक छोर को सैफ हसन ने संभाले रखा और इसी बीच अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सैफ हसन ने 38 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाए। उनके साथ नुरुल हसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने यह मुकाबला 18 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।
सैफ अहमद को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं नासुम अहमद को तीन मैचों की सीरीज में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया है। नासुम अहमद ने इस सीरीज में 5 विकेट चटकाए हैं।