कोलकाता नाइट राइडर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के बाद सभी टीम के फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन की तैयारी में जुट गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेंशन में कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया है। अब उनके पास ऑक्शन में कोई भी आरटीएम नहीं बचा है। वहीं केकेआर का इस आईपीएल में इडेन गार्डन होम ग्राउंड नहीं रहेगा। अब त्रिपुरा के एक स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने पर बात चल रही है।
त्रिपुरा के नरसिंहगढ में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2025 आईपीएल सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है। कोलकाता के ईडन गार्डन में बड़े पैमाने पर रिनोवेशन का काम शुरू होने वाला है। ऐसे में आईपीएल 2025 तक वह पूरा नहीं हो पाएगा। नरसिंहगढ स्टेडियम बनाने का काम 2017 में शुरू हुआ था। इस स्टेडियम को 185 करोड़ के लागत से बनाया जा रहा है। 2017 से काम चलने के बावजूद यह स्टेडियम अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है।
त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सुब्रत डे ने कहा,‘‘आईपीएल अध्यक्ष अरूण कुमार धूमल ने हाल ही में स्टेडियम का मुआयना करके गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर फरवरी तक स्टेडियम तैयार हो जाता है तो यह केकेआर का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है।” उन्होंने कहा ,‘‘हमारे पास आईपीएल मैचों की मेजबानी का सुनहरा मौका है लिहाजा हमने मशहूर कंस्ट्रक्शन एजेंसी को काम फरवरी 2025 तक पूरा करने के लिये कहा है ।”
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक रन लेने के चक्कर में ‘घन-चक्कर’ बन गए विराट कोहली, भारतीय टीम का करवाया बड़ा नुकसान
सुनील नारायण को 12 करोड़, रिंकू सिंह को 13 करोड़, आंद्रे रसेल को 12 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़, रमनदीप सिंह को 4 करोड़ और हर्षित राणा को 4 करोड़ देकर अपने साथ बरकरार रखा है।
श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, केएस भरत , चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह ग़ज़नफ़र, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन, जेसन रॉय, गस एटकिंसन, मुजीब उर रहमान।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Retention: कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बिना RTM के उतरेगी ऑक्शन में