
बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Fined Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पर ICC ने कड़ी कार्रवाई की है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में आउट होने के बाद उन्होंने गुस्से में स्टंप पर बल्ला मार दिया था, जिसके चलते उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। दूसरे मुकाबले में शतक जमाने के बाद तीसरे वनडे में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बाबर 34 रन पर चलते बने और अपना आपा खो बैठे। अब इस घटना के बाद बाबर के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि आने वाले मैचों में उन्हें अपने आक्रोश पर नियंत्रण रखते हुए और भी सतर्क रहना होगा।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में आउट होने के बाद भावनाओं पर काबू न रख पाने की बाबर आज़म की गलती अब उन पर भारी पड़ गई है। 21वें ओवर में विकेट गंवाने के बाद उन्होंने गुस्से में बल्ला सीधे स्टंप पर दे मारा। ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज के साथ थर्ड अंपायर शरफुदुल्ला शहीद ने तुरंत इस घटना को मैच रेफरी के संज्ञान में पहुंचाया।
बाबर आज़म पर ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन करने का आरोप साबित हुआ। यह नियम खिलाड़ियों को किसी भी क्रिकेट सामग्री को नुकसान पहुंचाने से रोकता है। मैच रेफरी अली नकवी ने जांच के बाद बाबर पर उनकी मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ एक डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज किया गया है।
Pakistan’s batting stalwart has been fined for breaching the ICC Code of Conduct. Details 👇https://t.co/y7lRO0ZhRz — ICC (@ICC) November 18, 2025
यह लेवल-1 का अपराध माना जाता है, जिसे गंभीर श्रेणी में नहीं रखा जाता। लेकिन खतरा बना रहेगा। अगर बाबर ने दोबारा ऐसा व्यवहार दोहराया तो उन पर 50% मैच फीस तक की अतिरिक्त पेनल्टी लग सकती है, और डिमेरिट पॉइंट बढ़ने पर निलंबन का खतरा भी बढ़ जाता है।
सजा मिलने के बावजूद यह सीरीज़ बाबर आजम के लिए प्रदर्शन के लिहाज़ से काफी सकारात्मक रही। तीन मैचों में उन्होंने 165 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल रहा। दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 102 रन जड़कर दो साल से चल रहा शतक का सूखा खत्म किया और अपनी फॉर्म में वापसी का दमदार सबूत दिया।
यह भी पढ़ें: Ashes में इस बल्लेबाज के नाम है सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड, कोई भी बैटर नहीं पहुंचा है उनके करीब
सीरीज़ में उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हुई, लेकिन तीसरे मैच की भावनात्मक गलती ने उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अब आने वाले मुकाबलों में उन्हें अपने आचरण पर खास ध्यान देना होगा, वरना बढ़ते डिमेरिट पॉइंट आगे बड़ी चुनौती बन सकते हैं।






