
डॉन ब्रैडमैन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ashes Series: एशेज सीरीज 2025 की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की नजरें जीत पर होगी। पिछली बार एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भी बेहद महत्वपूर्ण है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 1882 से अब तक एशेज में कुल 345 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 142 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम ने 110 मुकाबले जीते हैं। इस दौरान सिर्फ एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसने ‘5 हजार’ रन के आंकड़े को छुआ।
यह रिकॉर्ड ‘डॉन ब्रैडमैन’ के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के इस महानतम बल्लेबाज ने साल 1928 से 1948 के बीच एशेज में कुल 37 मुकाबले खेले, जिसकी 63 पारियों में 89.78 की औसत के साथ 5,028 रन बनाए। इस दौरान ब्रैडमैन के बल्ले से 19 शतक और 12 अर्धशतक निकले। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 334 रन की पारी भी खेली। ब्रैडमैन ने एशेज में 400 से ज्यादा चौके लगाए हैं।
सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट करियर को देखें, तो उन्होंने 52 मुकाबलों की 80 पारियों में 99.94 की औसत के साथ कुल 6,996 रन बनाए। इस दौरान ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 99.94 रहा। टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के मामले में कोई अन्य बल्लेबाज ब्रैडमैन के आस-पास तक नहीं है।
यह भी पढ़ें: Ashes 2025: अखबार की एक खबर ने डाल दी थी एशेज की नींव, टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी की कहानी
एशेज में डॉन ब्रैडमैन के बाद सर्वाधिक रन जॉन बेरी हॉब्स के नाम हैं, जिन्होंने साल 1908 से 1930 के बीच 41 टेस्ट मुकाबलों में 54.26 की औसत के साथ 3,636 रन जुटाए। स्टीव स्मिथ ने एशेज के 37 मुकाबलों में 56.01 की औसत के साथ 3,417 रन बनाए। वहीं, एलन बॉर्डर ने 55.55 के साथ 3,222 रन अपने नाम किए। एशेज सीरीज में 3 हजार रन का आंकड़ा छूने वालों में स्टीव वॉ (3,173) और डेविड इवोन गॉवर (3,037) का नाम भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आगामी एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, जिसके बाद 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में दूसरे मुकाबले की शुरुआत होगी। सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाना है। दोनों देश 26 दिसंबर से मेलबर्न में सीरीज का चौथा मुकाबला खेलेंगे। अंतिम मैच 4 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा। (IANS इनपुट के साथ)






