
आयुष म्हात्रे (फोटो- IANS)
Ayush Mhatre Batting Slot in CSK: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 को लेकर एक नई रणनीति के साथ उतरने की तैयारी में है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि फ्रेंचाइजी युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अगले सीजन में नियमित खिलाड़ी के तौर पर मौका देगी। म्हात्रे उन 15 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें ऑक्शन से पहले सीएसके ने रिटेन किया है, जो साफ तौर पर टीम के भरोसे को दर्शाता है।
संजय बांगर के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने 2025 सीजन के दौरान ही रीबिल्डिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जब टीम को यह अंदाजा हो गया था कि प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है, तब मैनेजमेंट ने भविष्य की तैयारी पर फोकस किया। इसी सोच के तहत युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने लगे और आयुष म्हात्रे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान संजय बांगर ने साफ कहा कि आयुष म्हात्रे को आईपीएल 2026 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीएसके उन्हें सिर्फ बैकअप नहीं, बल्कि एक रेगुलर स्टार्टर के रूप में देख रही है। टॉप ऑर्डर में उनकी मौजूदगी टीम को आक्रामक शुरुआत के साथ-साथ स्थिरता भी दे सकती है।
बांगर ने यह भी संकेत दिए कि चेन्नई का मिडिल ऑर्डर किस तरह का हो सकता है। उनके अनुसार, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। ब्रेविस को नंबर 5 या 6 पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि दुबे निचले मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने का काम करेंगे। हालांकि नंबर 4 का स्लॉट अभी भी खुला हुआ है।
संजय बांगर का मानना है कि सीएसके नंबर 4 के लिए किसी अनुभवी विदेशी बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहेगी। यह स्लॉट टीम के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि टॉप ऑर्डर और फिनिशर्स के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। एक अनुभवी ओवरसीज खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सकता है।
आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया था। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया। 7 मैचों में उन्होंने करीब 189 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ 48 गेंदों में खेली गई 94 रन की पारी ने सभी का ध्यान खींचा था।
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी सस्ते हुए आउट, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला बल्ला
इस वक्त आयुष म्हात्रे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप और बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया है कि सीएसके ने जिस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, वह भविष्य में टीम का अहम हिस्सा बन सकता है। आईपीएल 2026 में उनका रोल पहले से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है।






