
एशेज सीरीज (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia And England Combine To Create Unwanted Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज लिए इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है।
एशेज टेस्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी भी मैच की पहली पारी में दोनों टीमों की ओपनिंग पार्टनरशिप जीरो रही। ऐसा 143 के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब दोनों टीमों के ओपनर बल्लेबाज पहले ही ओवर में जीरो पर आउट हो गए हैं।
एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पूरी टीम 172 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और जैक क्रॉली पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि, हैरी ब्रूक के अर्धशतकीय पारी ने इंग्लैंड को 172 तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, टेस्ट डेब्यू के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया की पारी भी इंग्लैंड की तरह ही डगमगा गई, जब जेक वेदराल्ड दूसरी ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने और बिना खाता खोले आउट हो गए। दोनों टीमों के शुरुआती झटकों ने मैच को रोमांचक शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया का भी पहला विकेट बिना किसी स्कोर पर गिरा। दोनों टीम के ओपनर बल्लेबाज पहले ओवर ही आउट हो गए। ऐसा पहली बार हुआ है।
इंग्लैंड इस बार खास मिशन के साथ उतरा है। एशेज सीरीज को इंग्लैंड से आखिरी बार 2015 में जीता था। पिछले दस साल से ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में हावी रहा है, जिसमें 2017-18 में 0-4 की करारी हार और 2021-22 में 0-4 का एकतरफा नतीजा शामिल है। 2019 की एशेज 2-2 से ड्रॉ रही थी, लेकिन अर्न ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहा। अब इंग्लैंड इस लंबे दबदबे को तोड़ने की कोशिश में है।
इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 34 बार, जबकि इंग्लैंड 33 बार एशेज जीती है। पांच सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ 20-15 का बढ़त हासिल है।
सीरीज़ का अगला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में, चौथा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर और अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा।






