
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Cricket Team T20 World Cup Jersey: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 31 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के दौरान पाकिस्तान टीम की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी रिवील करने की भी योजना थी, जिसके लिए एक खास इवेंट आयोजित किया जाना था।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस जर्सी लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के कारण यह फैसला लिया गया, हालांकि पीसीबी की ओर से इसके पीछे की ठोस वजह साफ तौर पर नहीं बताई गई है। जर्सी लॉन्च का रद्द होना इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अभी तक यह तय नहीं है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगा या नहीं।
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगा या नहीं, इसे लेकर अंतिम फैसला 2 फरवरी यानी सोमवार को लिया जा सकता है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच इस मुद्दे पर अहम बैठक भी हुई थी। इस मीटिंग में पाकिस्तान की भागीदारी और संभावित विकल्पों पर चर्चा की गई।
दरअसल, पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश के समर्थन में विवाद खड़ा कर रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के दौरान बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था। इसके बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया।
बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया और बांग्लादेश से अपना रुख बदलने को कहा। जब बांग्लादेश नहीं माना, तो आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: Under-19 World Cup में एशिया कप की हार का बदला लेने उतरेगा भारत, पाकिस्तान को शिकस्त देने पर होंगी नजरें
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान खुलकर बांग्लादेश के समर्थन में आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश को सपोर्ट करने के चलते पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट भी कर सकता है। जर्सी लॉन्च इवेंट का रद्द होना इसी दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। अब सभी की नजरें 2 फरवरी पर टिकी हैं, जब पाकिस्तान अपने अगले कदम को लेकर अंतिम फैसला ले सकता है।






