
victim demands action (सोर्सः सोशल मीडिया)
Kurkheda police station: निजी कारणों से होटल व्यवसायी आनंद बानाईत, उनके भाई और बेटों ने समीप रहने वाले धनराज निमकर की दुकान में घुसकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान बचाव के लिए आई बेटी के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करते हुए केवल अदखलपात्र मामला दर्ज किया है। इससे नाराज पीड़ित धनराज निमकर की विवाहित बेटी हिरकणी नागरीकर ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बानाईत परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिरकणी नागरीकर ने बताया कि इस घटना के संबंध में 26 जनवरी को कुरखेडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के लिए आनंद बानाईत और उनके भाई को बुलाया गया, जबकि मारपीट में शामिल बताए गए उनके दो बेटों को जांच के लिए नहीं बुलाया गया। इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी, जिन्होंने स्वतंत्र जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
हालांकि, छह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार को आशंका है कि कहीं दोबारा हमला न हो, इसलिए उन्होंने पुलिस से तत्काल बानाईत परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: अजितदादा के सपने… महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनने पर सुनेत्रा पवार को PM मोदी ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात
कुरखेडा के थानेदार महेंद्र वाघ ने कहा कि शिकायतकर्ता धनराज निमकर द्वारा पिटाई और गाली-गलौच की शिकायत तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दखलपात्र मामला दर्ज किया गया है। वहीं, 29 जनवरी को अश्लील गाली-गलौच और विवाद के दौरान कपड़े फाड़ने की शिकायत पर बेटी की उपस्थिति में पिता का ऑन-कैमरा बयान लिया गया। न्यायदंडाधिकारी, कुरखेडा द्वारा बीएनएस की धारा 174(2) के तहत जांच की अनुमति दी गई है। उक्त मामले की जांच कानूनी तरीके से की जा रही है।






