
drowning tragedy (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ambagarh Fort Incident: तुमसर तहसील के ऐतिहासिक अंबागढ़ किला क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए दो युवकों की बावनथड़ी मुख्य नहर के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। शनिवार, 31 जनवरी की शाम करीब पांच बजे हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान जागेश्वर यशवंत वाढीवे (29) और दीपक अरविंद वाढीवे (26) के रूप में हुई है, जो लाखनी तहसील के रामपुरी गांव के निवासी थे।
रामपुरी निवासी दोनों मित्र अपनी मोटरसाइकिल (एमएच-31 डीएल-0988) से अंबागढ़ किला घूमने आए थे। दिनभर किले की सैर करने के बाद वापसी के दौरान नहर का पानी देखकर वे नहाने उतर गए। हालांकि, राजीव सागर परियोजना से सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने के कारण नहर में जलस्तर काफी अधिक था और बहाव भी अत्यंत तेज था। पानी की गहराई और रफ्तार का अंदाजा न होने के कारण दोनों युवक तेज धारा में बहने लगे।
किनारे पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए शोर मचाया और प्रयास भी किए, लेकिन बहाव इतना तेज था कि दोनों देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आंधलगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभ में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन नहर के किनारे रखे जागेश्वर के मोबाइल पर उसके दोस्त का फोन आने से दोनों की शिनाख्त हो गई। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचित किया।

जैसे ही रामपुरी गांव में यह खबर पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है। आंधलगांव पुलिस ने बताया कि वर्तमान में बावनथड़ी नहर पानी से लबालब भरी हुई है, जो देखने में आकर्षक लगती है, लेकिन अत्यंत खतरनाक हो सकती है।
ये भी पढ़े: अजितदादा के सपने… महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनने पर सुनेत्रा पवार को PM मोदी ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात
स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस निरीक्षक नितीन राठौड मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।






