साउथ अफ्रीका के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान
साउथ अफ्रीका के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का महामुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ये मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। जिसके लिए साउथ अफ्रीका के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को चुना है। वहीं, सैम कोंस्टस को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। बीते कुछ समये से ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन ने टीम में खब्बू बल्लेबाज की पहचान बनाई है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ व विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है। खिताबी मुकाबले में एलेक्स कैरी विकेटकीपर के रूप में दिखेंगे।
पहले साउथ अफ्रीका ने किया था प्लेइंग इलेवन का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इस दौरान वियान और ट्रिस्टन स्टब्स को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। वहीं, रयान रिकेल्टन भी इस महामुकाबले के लिए टीम में जगह बनाने में सफल हुए। तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा व लुंगी एनगिडी को मौका मिला है। वहीं, मार्कों यानसन हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे। साउथ अफ्रीका की टीम में केशव महाराज स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।