टेम्बा बावुमा और पैट कमिंस (फोटो- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये महामुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक खेला जाएगा। वहीं, 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में दोनों टीमें महामुकाबले के तैयार हो चुकी हैं। इस मैच में कई नए रिकॉर्ड्स बनने की उम्मीद है। फिलहाल लॉर्ड्स की पिच पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले टीम इंडिया के हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से वो WTC के खिताब को अपने नाम करना चाहती है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम इस खिताब का लंबे वक्त से इंतजार कर रही है। कुल मिलाकर ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को पूराना टेस्ट नेशन माना जाता है। इन दोनों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला साल 1902 में खेला गया था। इन दोनों के बीच अब तक कुल 101 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान 54 बार ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला अपने नाम किया है। जबकि 26 बार साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब हो पाई है। वहीं, 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
ओवरऑल टेस्ट मुकाबले के हेड टू हेड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के उपर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन पिछले 10 मुकाबलों में इसका उल्टा हुआ है। यहां पर साउथ अफ्रीका टीम की ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है। बीते 10 मुकाबलों के दौरान 5 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका, जबकि चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया जीती है। वहीं, 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए साथउ अफ्रीका की टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में कुछ खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी की है। इसमें वियान और ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल है।वहीं, रयान रिकेल्टन भी इस महामुकाबले के लिए टीम में जगह बनाने में सफल हुए। तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा व लुंगी एनगिडी को मौका मिला है। वहीं, मार्कों यानसन हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे। साउथ अफ्रीका की टीम में केशव महाराज स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीन स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथल लियोन, मैट कुहनेमन, ट्रैवलिंग रिजर्व, ब्रेंडन डॉगेट।