अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
पंजाब किंग्स और राजस्थान बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। पंजाब द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान 209 रन बना सकी। हांलाकि पंजाब किंग्स जीत गई, लेकिन एक वक्त राजस्थान की तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए लगा रहा था कि वो स्कोर को आसानी से चेज कर लेंगे।
पंजाब के गेंदबाजों के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी खूब रन बनाए। खासकर टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खूब रन पड़े। अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर में 15 की इकोनॉमी के साथ 60 रन लुटा दिए।
अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए राजस्थान के खिलाफ पहला ओवर किया। इस ओवर में अर्शदीप से सामने वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल थे। इन दोनों ने उनके ओवर में 22 रन बना दिए। इस दौरान जायसवाल ने पहली गेंद पर चौका लगाया। फिर तीसरी और चौथी गेंद पर भी चौका आया।
वहीं, अर्शदीप व पंजाब के पहले ओवर की अंतिम गेंद में यशस्वी जायसवाल ने छक्का लगा दिया। इस हिसाब से अर्शदीप सिंह इस ओवर में 22 रन आए। इसके साथ ही अर्शदीप पंजाब के लिए आईपीएल मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले साल 2014 में ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 20 रन दिए थे। उस वक्त सामने क्रिस गेल थे। अब मैक्सवेल के 11 साल इस खराब रिकॉर्ड को अर्शदीप सिंह ने तोड़ दिया है।
वैभव सूर्यवंशी के तूफान से इंटरनेशनल खिलाड़ियों का अस्तित्व डोला, IPL 2025 में ऐसा करके रचा इतिहास
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 219 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 70 रन नेहाल वढेरा ने बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 59 रन बनाए। 219 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शानदार शुरुआत रही। पहले विकेट के लिए वैभव और जायसवाल के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद स्पिन गेंदबजा हरप्रीत बरार ने यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और रियान पराग को आउट कर मैच को पटल दिया। जिस कारण राजस्थान की टीम 10 रन से मुकाबले को हार गई।