
आंद्र रसेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Andre Russell Creates History: वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आंद्र रसेल ने हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संन्यास लेने के बाद भी आंद्रे रसेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। आंद्रे रसेल 5 दिसंबर को टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वो टी20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने, 500 विकेट लेने के साथ 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने जुलाई 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से और 30 नवंबर को आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ ILT20 मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए T20 में अपना 500वां विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 126 खिलाड़ियों ने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। जबकि 6 गेंदबाजों ने 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं और इस फॉर्मेट में कुल 10 बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। लेकिन रसेल ही एक मात्र खिलाड़ी हैं जो इन तीनों लिस्ट में शामिल हैं। आंद्रे रसेल ने अब तक टी20 में अलग अलग टीमों से खेलते हुए कुल 576 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 9496 रन बनाए हैं और 500 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं उन्होंने 772 छक्के लगाए हैं।
रसेल से पहले टी20 क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 500 विकेट लेने का कारनामा उनके पूर्व वेस्टइंडीज टीम के साथ ड्वेन ब्रावो ने किया था। वहीं उसके बाद उनके पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शाकिब अली हसन ने यह उपलब्धि हासिल की है। आंद्रे रसेल के साथ दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक खेले हैं।
यह भी पढ़ें: शानदार स्ट्रोक, बेहतरीन टेम्परमेंट के बाद भी सीमित है एक फॉर्मेट तक, जानें इस खिलाड़ी की कहानी
शुक्रवार को अबू धाबी में खेले गए ADKR और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मैच में, रसेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए और 23 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए, जिससे ADKR छह विकेट पर 171 रन तक पहुंच सका। हालांकि यह स्कोर टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। वाइपर्स की ओर से शिमरोन हेटमायर ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए और टीम को 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। हेटमायर को 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रसेल ने पवेलियन भेजा। इसके अलावा, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले डैन लॉरेंस ने 32 गेंदों में 35 रन बनाए और खुज़ैमा तनवीर ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन की शानदार पारी खेली।






