श्रेयस अय्यर और अजीत अगरकर (फोटो- सोशल मीडिया)
अगले महीने की 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। शनिवार 24 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआई) ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया। इस दौरान भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल के रूप में एक नया कप्तान मिला।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अय्यर को टीम में शामिल न करने के पीछे का कारण बताया।
मोहम्मद शमी के अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इस बारे में अजीत अगरकर ने का कि “हां, श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है।”
अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को टीम में शामिल न किया जाने पर कहा कि “पिछले हफ्ते उन्हें (मोहम्मद शमी) को थोड़ी परेशानी हुई थी। कुछ एमआरआई करानी हैं। वह पांच टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। मुझे लगता है कि उनका कार्यभार उतना है जितना होना चाहिए। मेडिकल वालों ने कहा कि वह बाहर हो जाएंगे। हमें उम्मीद है कि वह कुछ भूमिका निभाएंगे, लेकिन अगर वह फिट नहीं हैं, तो हम इंतजार करने के बजाय फिट और उबलब्ध खिलाड़ियों को चुनेंगे।”
शुभमन गिल की जिंदगी में अब होगी पैसों की बरसात! कप्तान बनते ही सेट हो गई लाइफ
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ वक्त से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने टीम इंडिया के अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से वो टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।