अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी का श्रेय दो दिग्गज खिलाड़ियों को दिया (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 में अपनी खोई हुई लय पंजाब किंग्स के खिलाफ वापस ले ली। इस मैच में SRH ने एतिहासिक जीत हासिल की। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 246 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि ये स्कोर चेज हो पाएगा। लेकिन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के चलते हैदराबाद की टीम ने इस असंभव से दिख रहे स्कोर को 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 141 तो हेड ने 66 रन की पारी खेली।
पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच खतरनाक अंदाज में 12.2 ओवर के दौरान 171 रन की साझेदारी हुई। इस स्कोर पर ट्रेविस हेड 66 पर पंजाब के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का शिकार बनें। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा टिके रहे और हैदराबाद की पकड़ को मैच में मजूबत बनाने तक मैदान पर बने रहें। उन्होंने इस मुकाबले में 55 गेंदों पर 256.36 के घातक स्ट्राइक रेट के साथ 141 रन बनाए। जब वो आउट हुए तब तक मैच हैदराबाद की मुट्ठी मे आ चुका है। अपनी इस कमाल की पारी के लिए अभिषेक ने दो खिलाड़ियों को श्रेय दिया है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई ताबड़तोड़ पारी पर बात करते हुए अभिषेक ने सूर्यकुमार यादव और अपने मेंटर युवराज सिंह का धन्यवाद अदा किया। कहा कि, “लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन हमने कभी उस बारे में टीम में बात नहीं की। खास धन्यवाद युवी पाजी और सूर्यकुमार को भी, जो लगातार मेरे संपर्क में रहें हैं।”
इसके बाद अभिषेक ने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को भी धन्यवाद बोला। अभिषेक ने कहा कि, “खास धन्यवाद टीम और कप्तान को भी। माहौल बिल्कुल सरल और सहज था, भले ही हमारे बल्लेबाज पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। आज का दिन हम दोनों (अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड) के लिए खास था।”
Acknowledge HIM 👆
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/yIuFNzh2cB
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया था। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या और अंत में मार्कस स्टाइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 82, प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में 42, प्रियांश आर्या ने 13 में 36 तो फिनिशर के तौर पर खेल रहे मार्कस स्टाइनिस ने 11 गेंदों में 309.09 के स्ट्राइक रेट के साथ 34 रन बनाकर पंजाब किंग्स का स्कोर 245 तक पहुंचाया। लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स को ये मुकाबला गंवाना पड़ा।