धनुष की इडली कढ़ाई ने इस साल रिलीज हुई इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
Idly Kadai Box Office Collection Day 1: धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई ने रिलीज होने के साथी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है। फिल्म ने करीब 12 करोड़ की ओपनिंग ली। जबकि दुनिया भर में ओपनिंग डे पर इसका कारोबार 15 करोड़ के आसपास रहा। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा था जो अब उसके कारोबार में बेहतरीन नतीजा भी दिखा रहा है।
फिल्म ने पहले ही दिन बॉलीवुड की फिल्म सितारे जमीन पर की ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है। आइए जानते हैं इडली कढ़ाई ने 2025 में रिलीज हुई कितनी बॉलीवुड फिल्मों को पहले दिन के कारोबार के मामले में पीछे छोड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 में रिलीज हुई कई फिल्में हैं जिन्हें इडली कड़ाई फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा है। सितारे जमीन पर ने पहले दिन 11.7 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन 1.85 करोड़ का कारोबार किया था। मिराई फिल्म के हिंदी वर्जन ने 1.75 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा मेट्रो इन दोनों ने पहले दिन 4.25 करोड़ का कारोबार किया था। राजकुमार राव के मालिक फिल्म ने पहले दिन चार करोड़ का कारोबार किया था। धड़क 2 ने पहले दिन 3.65 करोड़ का कारोबार किया था। सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन 7.25 करोड़ का कारोबार किया था। परम सुंदरी ने पहले दिन 7.37 करोड़ का कारोबार किया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इडली कड़ाई ने इन फिल्मों को पहले दिन के कारोबार के मुकाबले में पीछे छोड़ा है।
ये भी पढ़ें- Ravan: टीवी और फिल्मों के रावण, कुछ हुए हिट कुछ हुए ट्रोल
इडली कढ़ाई फिल्म के बजट कि अगर बात करें तो यह 100 करोड़ से ऊपर के बजट में बन कर तैयार हुई है। ऐसे में वर्ल्ड वाइड पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग मिलना फिल्म के लिए अच्छी बात है, लेकिन अभी फिल्म को बजट वसूलने में लंबी दूरी तय करनी है और फिल्म को हिट साबित होने में अभी काफी मेहनत करनी होगी।
फिल्म इडली कढ़ाई के रिलीज होने से पहले ही नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स खरीद लिए थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कुछ समय के बाद रिलीज की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का डिजिटल राइट्स 45 करोड़ में खरीदा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही 45 करोड़ की कमाई कर ली थी।