PIC: @ACBofficials/Twitter
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) में अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) होना है। ऐसे में अफगानिस्तान (Afghanistan) के देरी से वेस्टइंडीज पहुंचने की वजह से आईसीसी (ICC) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप सी के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। आईसीसी की टूर्नामेंट (ICC Tournament) की समिति ने विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव को मंजूरी दी है। ICC ने अफगान के 6 मैचों में से 4 मैचों को बदला है।
आईसीसी ने बदलाव के संबंध में कहा, ‘ट्रेवल के लिए जरूरी वीजा हासिल करने के बाद अफगानिस्तान टीम वेस्टइंडीज पहुंचेगी और पृथकवास की अवधि पूरी करेगी। हमें खुशी है कि अफगानिस्तान टीम ने जरूरी वीजा हासिल कर लिया है और वह टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। हमने ग्रुप सी के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं। ताकि निर्धारित समय में सारे मैच हो सके। हम सभी प्रतियोगी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।’
National U19s have departed for West Indies to participate in the ICC under 19 @cricketworldcup 2022. pic.twitter.com/005hiMKWc5 — Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 11, 2022
अफगानिस्तान टीम को वर्ल्ड कप के लिए पहुंचने में देरी हुई है। इसी वजह से टीम अपना वॉर्म अप मैच नहीं खेल पाएगी। अब टीम बिना वॉर्म अप मैचों के ही वर्ल्ड कप खेलने मैदान पर उतरेगी। बता दें कि, इस समिति में आईसीसी टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली, आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर फवाज बख्श, टूर्नामेंट निदेशक रोलैंड होल्डर और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि एलन विल्किंस और रसेल अर्नाल्ड शामिल हैं।
ज्ञात हो कि, अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 14 जनवरी से होना है, जिसका पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। वहीं भारत अपना पहला मैच 15 जनवरी को खेलेगा।