महावितरण (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: महावितरण कंपनी में तकनीकी कामगारों, अभियंताओं की पुनर्रचना प्रक्रिया के विरोध में व कार्य के घंटे 8 घंटे निश्चित करने आदि मांगों के समर्थन में शहर स्थित प्रादेशिक कार्यालय के समक्ष संगठनों ने द्वार सभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुनर्रचना में शाखा नुसार तकनीकी पदों की संख्या घटाने व भविष्य में इन पदों की भर्ती बाबत कोई गारंटी नहीं होने का दावा भी किया गया। संगठन के महासचिव सैयद जहीरुद्दीन ने कहा कि कंपनी मुख्यालय में पेश पुनर्रचना के प्रारूप में तकनीकी कामगारों के कार्य का स्वरूप व समय स्पष्ट नहीं किया गया है।
यही नहीं, उनकी पद संख्या घटाई जा रही है। उन्होंने चेताया कि यदि टीम प्रमुख व कर्मचारी उपस्थित नहीं रहेंगे, तो तकनीकी कामगार केवल हाजिरी लगाएंगे और काम नहीं करेंगे, तकनीकी श्रमिकों का आरोप है कि पुनर्रचना में शाखा नुसार तकनीकी पदों की संख्या घटाई गई है व भविष्य में इन पदों की भर्ती को लेकर कोई गारंटी नहीं है। मौजूदा पदों को यथावत रखा जाना चाहिए,
प्रदर्शन में अध्यक्ष भाऊसाहब भाकरे, उपाध्यक्ष नाना चट्टे, शिरीष इंगोले, अजीज पठान, कैलाश गौरकर, भानुदास शेवाले, आप्पा दाभाड़े, श्रावण कौलनूर संग आरपी थोरात, ताराचंद कोल्हे संग बड़ी संख्या में क्षेत्रीय, जोन, सर्कल, संगठन की।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhaji Nagar में छह दिन पानी की टोटी सूखी रहेगी, जानें वजह
संगठन के महासचिव सैयद जहीरोद्दीन ने कहा कि समूचे राज्य में विभिन्न बिजली कर्मचारी संगठनों ने 9 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की है। वर्तमान में राज्य में हो रही भारी वर्षा व बाढ़ से किसानों की फसली की तबाही को देखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति आवश्यक है। तकनीकी कामगार संगठन के सदस्य हड़ताल में भाग लिए बिना बगैर काला फीता लगाकर काम करेंगे, एक्शन कमेटी के नोटिस में तकनीकी कर्मचारी संगठन की भी मांगें शामिल होने की बात सैयद ने कही।