मीराबाई चानू (फोटो-सोशल मीडिया)
Mirabai Chanu wins Silver medal: भारतीय स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने नोर्वे में चल रही विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। चानु ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 199 किलो भार उठाया। इस रजत पदक के साथ मीराबाई चानू के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 14 पदक हो गए हैं।
तीन साल में पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही मीराबाई चानू ने स्नैच में 84 किग्रा भार उठाया, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा का बड़ा सुधार करते हुए उन्होंने गत चैंपियन डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की री सोंग-गम के बाद दूसरा स्थान सुनिश्चित किया। इससे पहले वे 2017 में विश्व चैंपियन रह चुकी हैं और 2022 में भी रजत पदक जीत चुकी हैं। यह उनका इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक है।
कैलिफ़ोर्निया के अनाहेम में 2017 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्हें विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर वापसी करने में पांच साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस साल चानू ने 48 किलोग्राम वर्ग में कुल 199 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। यह प्रदर्शन और भी खास इसलिए रहा क्योंकि यह पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के बाद उनकी सिर्फ दूसरी प्रतियोगिता थी। पेरिस ओलंपिक में वह चौथे स्थान पर रही थीं, जहां उन्होंने 88 किग्रा स्नैच और 111 किग्रा क्लीन एंड जर्क किया था।
चानू ने स्नैच में 84 किग्रा वजन के सफल प्रयास के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन 87 किग्रा के दोनों प्रयास असफल रहे। इससे उनकी स्थिति थोड़ी मुश्किल हो गई क्योंकि पोडियम पर स्थान पक्का करने के लिए उन्हें कुल 200 किग्रा का आंकड़ा छूना था। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने शानदार वापसी की। पहले प्रयास में 109 किग्रा, फिर 112 किग्रा, और अंत में 115 किग्रा वजन उठाकर उन्होंने रजत पदक की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: ‘आजाद कश्मीर’ टिप्पणी पर मचा बवाल, पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी सना मीर को देनी पड़ी सफाई; कहा- मेरा…
उत्तर कोरिया की री सोंग-गम ने 91 किग्रा स्नैच और 122 किग्रा क्लीन एंड जर्क, कुल 213 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता और लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं। साथ ही उन्होंने 122 किग्रा क्लीन एंड जर्क उठाकर विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा। थाईलैंड की थान्याथोन सुकचारोएन ने 198 किग्रा (88 किग्रा + 110 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वह चानू से सिर्फ एक किलोग्राम पीछे रहीं।