भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Team India New Jersey Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक की वजह से ड्रीम11 के साथ अपनी डील को बीच में ही खत्म करने का ऐलान किया था। इसके चलते एशिया कप में टीम इंडिया स्पॉन्सर वाली जर्सी के बिना अपने मैच खेल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। ‘अपोलो टायर्स’ टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर नया हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपोलो टायर्स बीसीसीआई को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये अदा कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह पिछले स्पॉन्सर ड्रीम11 की डील से 50 लाख रुपये ज्यादा होगा। ड्रीम11 हर मैच के लिए बीसीसीआई को 4 करोड़ रुपये देता था। हालांकि, अपोलो टायर्स के साथ डील को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन टीम की जर्सी के स्पॉन्सर बनने के लिए Canva और JK Tyres जैसी बड़ी कंपनियों ने भी बोली लगाई थी। इसके अलावा, बिरला ओप्टस पेंट्स ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई थी, पर वो बोली नहीं लगाना चाहती थी। सभी कंपनियों की ओर से 16 सितंबर को स्पॉन्सरशिप पाने के लिए बोली लगाई गई।
बता दें कि ड्रीम11 से डील समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने 2 सितंबर को टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसे लेकर बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए साफ कहा था कि टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों की बोली स्वीकार नहीं की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: ICC ने PCB को जड़ा झन्नाटेदार कंटाप! एशिया कप से हटेगा पाकिस्तान? अब तो हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय यूएई में एशिया कप में हिस्सा ले रही है, जहां खिलाड़ी बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के जर्सी पहनकर मैदान में उतर रहे हैं। अगर अपोलो टायर्स के साथ डील फाइनल हो जाती है, तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर अपोलो टायर्स ब्रांड वाली जर्सी में नजर आ सकती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में आयोजित होगा।