जुल्फिकार अली भुट्टो को सत्ता से हटाया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इतिहास में 5 जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के साथ दर्ज है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटना की बात करें तो इस दिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने जुल्फिकार अली भुट्टो सरकार का तख्ता पलट दिया और शासन अपने हाथ में ले लिया।
इस दिन से जुड़ी अन्य बड़ी घटनाओं की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की नींव 5 जुलाई के दिन ही पड़ी थी। अमेजन के नाम से दुनियाभर में अपना व्यवसाय चलाने वाली कंपनी की स्थापना वाशिंगटन में जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 1994 को की थी।
(एजेंसी इनपुट के मुताबिक)