अनंत चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Anant chaturdashi ke din kya upay kare: जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप को समर्पित अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ घड़ी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता हैं इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर, शनिवार को है। इस दिन गणेश उत्सव का समापन भी होता है, इस दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है।
ज्योतिषयों के अनुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु, माता यमुना व शेषनाग की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह में अनंत सूत्र भी बांधा जाता है। अनंत सूत्र को लेकर मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है। अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ उपायों को करना भी अत्यंत शुभ माना गया है। ऐसे में आइए जानते है अनंत चतुर्दशी के दिन की जाने वाली विशेष उपायों के बारे में-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अनंत चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं और ‘ॐ अनंताय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
कहा जाता है कि, अनंत चतुर्दशी के दिन पीले या केसरिया धागे को हल्दी से रंगकर उसमें 14 गांठें लगाकर एक अनंत सूत्र बनाएं। पूजा के बाद पुरुषों को इसे अपने दाहिने और महिलाओं को अपने बाएं हाथ पर बांधना चाहिए।
यह धागा भगवान विष्णु के अनंत रूप का प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन अनंत सूत्र बांधने से दरिद्रता व दुर्भाग्य दूर होता है और आर्थिक संपन्नता आती है।
हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। अनंत चतुर्दशी के दिन तुलसी पर कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और कर्ज से छुटकारा मिलता है।
ये भी पढ़ें-अनंत चतुर्दशी’ के दिन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर संध्याकालीन पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए
इस दिन शाम के समय किसी पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और उसकी सात बार परिक्रमा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।