
बुध ग्रह कमजोर (सौ.सोशल मीडिया)
Wednesday Astrology Significance: सनातन धर्म में सप्ताह के हर दिन किसी न किसी देवी-देवता व ग्रह को समर्पित है। जिस प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है ठीक उसी प्रकार बुधवार का दिन विध्नहर्ता भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, व्यापार, शिक्षा और सुख-संपत्ति का प्रभाव देता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ कार्य करने से बुध ग्रह कमजोर हो सकता है और जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं। आइए जानिए बुधवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है क्योंकि हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक है। कहा जाता है कि, बुधवार को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने से दांपत्य जीवन और कार्यों में रुकावट आती है।
कहा जाता है कि, बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े के अलावा पैसों का लेन-देन से भी बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन किसी को उधार देना या किसी से उधार लेना शुभ नहीं माना जाता। कहते है कि, इस दिन दिया गया उधार पैसा वापस मिलने में कठिनाई होती है। साथ ही, लिया गया उधार आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है।
बुधवार के दिन घर की बेटियों, बहनों या भतीजियों का अपमान भूलकर भी न करें। उन्हें उपहार देना या प्रसन्न रखना बुध ग्रह को शुभ बनाता है। यदि इस दिन आप उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं, तो इससे बुध दोष लग सकता है और घर की सुख-शांति भंग हो सकती है।

इस दिन किसी से कटु वाणी का प्रयोग भी न करें। बुध ग्रह वाणी और संचार का कारक माना जाता है। बुधवार को झूठ बोलना, किसी की निंदा करना या कठोर भाषा का प्रयोग करना आपके रिश्तों और करियर दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
यह भी पढ़ें:-घर की तिजोरी होगी इस दिशा में तो खूब बरसेगा धन, जानिए क्या है सही वास्तु नियम
शास्त्रों में बताया गया है कि, बुधवार को पश्चिम दिशा की यात्रा करना ‘दिशाशूल’ माना गया है। यानी इस दिशा में यात्रा करने से कार्यों में असफलता या दुर्घटना का भय रहता है। यदि यात्रा अनिवार्य हो, तो गुड़ या धनिया खाकर ही घर से निकलें।






