मंगलवार में कौन से काम नहीं करने चाहिए(सौ.डिजाइन फोटो)
Mangalwar Puja: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं। ऐसे में आज का दिन मंगलवार जो कलयुग के देवता पवन पुत्र भगवान हनुमान और मंगल देव को समर्पित हैं। कहा जाता है कि, जो भी भक्त इस दिन भगवान हनुमान की पूजा सच्चे मन से करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
इसके अलावा,आपको बता दें, इस दिन कई लोग उपवास भी रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाखून काटने और बाल धोने के अलावा भी कई ऐसे कार्य हैं जो मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए। वरना भगवान हनुमान जी क्रोध का सामना करना पड़ सकता है और इन कार्यों को करने से जीवन का सुख-चैन खत्म होने लगता है। चलिए जानते हैं मंगलवार में कौन से काम नहीं करने चाहिए।
मंगलवार के दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं। क्योंकि मंगलवार का दिन कलयुग के देवता पवन पुत्र भगवान हनुमान और मंगल देव को समर्पित हैं।
वैसे तो लड़ाई-झगड़ा किसी भी दिन नहीं करना चाहिए लेकिन मंगलवार के दिन तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। कहते हैं इस दिन किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से भयंकर नुकसान होने की संभावना रहती है।
ज्योतिषयों के अनुसार,वैसे तो किसी भी पूजा पाठ में काले वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है। ऐसे में मंगलवार के दिन लाल, गुलाबी या केसरिया रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। लेकिन इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
कहते हैं मंगलवार के दिन न तो किसी से पैसा उधार लेना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। कहते हैं इस दिन उधार के पैसों को चुकाने और उन्हें वापस लेने में काफी परेशानियां आती हैं। इसलिए इस दिन ऐसी गलती करने से बचना चाहिए।
मंगलवार के दिन पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा की यात्रा करने से बचें। लेकिन अगर किसी कारण जाना बेहद जरूरी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें।
मंगलवार को बाल और नाखून भूल के भी नहीं कटवाने चाहिए कहते हैं इस मंगल ग्रह कमजोर हो जाता है जिससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें-साल 2025 में विश्वकर्मा पूजा कब है, जानिए यहां सही डेट व तिथि और इसका महत्व
कहा जाता है कि, मंगलवार के दिन नमक के सेवन करने से बचना चाहिए। अगर संभव हो तो मंगलवार के दिन नमक खाने से बचें और मंगलवार व्रत में तो भूलकर भी नमक न खाएं।