बुधवार के दिन करें ये उपाय,(सौ.सोशल मीडिया)
Budhwar ke Upay: बुद्धि एवं शुभता के देवता भगवान गणेश को समर्पित बुधवार का दिन हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व रखता है। भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि गणपति सभी दिशाओं के स्वामी हैं और उनकी आज्ञा के बिना देवता पूजा स्थल पर नहीं पहुंचते। क्योंकि गणेश जी सबसे पहले दिशाओं की बाधा दूर करते हैं। यही कारण है कि किसी भी देवी-देवता की पूजा से पहले भगवान गणपति की पूजा सबसे पहले की जाती है।
गौरी पुत्र गणेश जी को सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार का दिन समर्पित है। इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने और कुछ ज्योतिष उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन से दुखों का नाश होता है। सुख-सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बुधवार के दिन करें ये उपाय
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाएं और गणेशजी को गुड़ का भोग लगाएं। ऐसा करने से भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी, इससे घर में कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होगी।
बुध देव की कृपा पाने के लिए
अगर आप बुध देव की कृपा प्राप्ति चाहते हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के दौरान गाय के कच्चे दूध में दूर्वा मिलाकर भगवान गणेश का अभिषेक करें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
वास्तुदोष को दूर करने के लिए
बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। इससे भगवान की कृपा के साथ-साथ आर्थिक उन्नति होगी और जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। इस दिन श्री गणेश को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
कारोबार में तरक्की और मुनाफा के उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, अगर आप अपने कारोबार में तरक्की और मुनाफा चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में उन्हें 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा अर्पित करते समय भगवान गणेश की स्तुति करें। इस उपाय को करने व्यापार में सफलता मिलती है।