
बसंत पंचमी का धार्मिक महत्व (सौ.सोशल मीडिया)
Saraswati Puja Rules: बसंत पंचमी का पावन पर्व हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 2026 में पंचमी तिथि 23 जनवरी को सुबह 02:28 बजे से प्रारंभ होकर 24 जनवरी को रात्रि 01:46 बजे तक रहेगी। ऐसे में बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को पूरे श्रद्धा भाव और धार्मिक विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा
शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन यदि घर में नियमपूर्वक और विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा की जाए, तो ज्ञान में वृद्धि होती है, मानसिक स्पष्टता प्राप्त होती है और अध्ययन में एकाग्रता बढ़ती है। इसी कारण इस दिन घरेलू सरस्वती पूजा का विशेष महत्व बताया गया है।
ये भी पढ़ें-बसंत पंचमी के दिन किस दिशा में करें मां सरस्वती की स्थापना? जानिए सबसे शुभ दिशा, जो दिलाएगी जीवन में सफलता






