रमा एकादशी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Rama Ekadashi 2025: 17 अक्टूबर को कार्तिक महीने की एकादशी यानी रमा एकादशी मनाई जाएगी। सनातन धर्म में एकादशी व्रत का बड़ा महत्व है। खासतौर पर, रमा एकादशी व्रत की। क्योंकि,यह हिन्दू धर्म के शुभ एवं पावन महीना यानी कार्तिक महीने में पड़ता हैं। यह एकादशी जगत के पालहार भगवान भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है।
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी भगवान विष्णु का सच्चे भक्तिभाव से पूजन और व्रत करता है, उसका जीवन खुशियों से भर जाता है। उस पर भगवान की कृपा बनी रहती है। इस पवित्र तिथि पर देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा का भी विधान है। कहा जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से जीवन क कष्टों से छुटकारा मिलता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
ज्योतिषयों के अनुसार, रमा एकादशी के दिन शमी के फूल शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव खुश होते हैं। ऐसे में नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेते हुए शमी के फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से रोग-दोष से मुक्ति मिलती है।
इसके अलावा, इस दिन भगवान शिव को बिल्वपत्र भी चढ़ा सकते है। भगवान शिव को बिल्वपत्र भी अति प्रिय है। ऐसे में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने मात्र से ही सभी पापों का नाश हो जाता है। इसलिए रमा एकादशी के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय बिल्व पत्र पर थोड़ा-सा शहद लगाकर अर्पित करें। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।
इस पावन दिन पर शिवलिंग पर कच्चे चावल में थोड़े से काले तिल मिलाकर अर्पित करें। चढ़ाने के बाद उन्हीं चावल में मिले तिल को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इस उपाय को करने से शनि दोष और नकारात्मक ऊर्जा से भी मुक्ति मिलती है।
इसे भी पढ़ें- इस साल धनतेरस पर लोहे की चीजें खरीदना क्यों है अशुभ, वाहन लेना चाहते हैं तो मुहूर्त है या नहीं जानिए
कहते है इस दिन इस तिथि पर शुद्ध गाय के घी से शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे बीमारियों में लाभ मिलता है।