अक्षय तृतीया (सौ.सोशल मीडिया)
Akshaya Tritiya 2025: कल देशभर में अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म का अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ दिन होता है। इस दिन किसी भी अच्छे काम के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। लोग सोना-चांदी, नए कपड़े, गहने, और दूसरी चीज़ें खरीदते हैं ताकि घर में खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।
इस शुभ अवसर पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही तिजोरी से जुड़े कई उपाय भी किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुछ चीजों को रखने से धन लाभ के योग बनते हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में किन चीजों को रखना शुभ हो सकता है?
अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में इन चीजों को रखना बड़ा शुभ
हल्दी की गांठ
हिन्दू धर्म में शुभ और मांगलिक काम में हल्दी का प्रयोग जरूर होता है। ऐसे में अक्षत तृतीया की रात को हल्दी की पांच गांठ को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है और धन में बरकत होती है।
कुबेर यंत्र को रखें
अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुबेर यंत्र रखना भी शुभ होता है। अगर आप धन की प्राप्ति चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन तिजोरी में कुबेर यंत्र को रखें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तिजोरी में कुबेर यंत्र को रखने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
शंख रखें
देवी लक्ष्मी और शंख का गहरा संबंध है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन रात को तिजोरी में शंख रख दें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को विधिपूर्वक करने से घर में खुशियों का आगमन होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
पीली कौड़ी रखें
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा में आपको पीली कौड़ियां अर्पित करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी को कौड़ियां अतिप्रिय हैं और अगर आप इस दिन पूजा में कौड़ियां शामिल करते हैं, तो आपके धन से जुड़ी परेशानियों का अंत होता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के बाद आपको इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। अगर, आप ऐसा करते हैं, तो घर में धन की कभी कमी नहीं होती, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहता है।