विश्वकर्मा पूजा के दिन करें यह महाउपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Vishwakarna Puja 2025: सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर साल भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है। इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर, मंगलवार के दिन पड़ रही है। ऐसी मान्यता है कि इस संसार में जिस भी चीज का निर्माण हो रहा है।
वो भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही हो रहा है। विश्वकर्मा पूजा के दिन विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। ये पर्व खासतौर पर कारखानों में मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को इस संसार का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना गया है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद पाने और धन वृद्धि के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं, जिनसे व्यापार में तरक्की मिलती है।
इन उपायों को करने से विश्वकर्मा जी की कृपा से बिजनेस में नई ऊर्जा आती है, ग्राहक बढ़ते हैं और धन लाभ होता है। ऐसे में आइए जान लेते है विश्वकर्मा पूजा के दिन की जाने वाली विशेष उपायों के बारे में-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के दिन पूजा में हल्दी की गांठ को विश्वकर्मा जी को अर्पित करें और इसे अपने कारखाने, मशीन या ऑफिस में सुरक्षित रखें। ऐसा करने से धन का प्रवाह बढ़ता है।
कहते हैं, पूजा के समय पीले वस्त्र पहनें और माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं। शाम को लक्ष्मी-नारायण मंदिर में 7 हल्दी की गांठें अर्पित करें। मान्यता है कि इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।
विश्वकर्मा जयंती के दिन दुकान, फैक्ट्री या ऑफिस की साफ-सफाई करें। मशीनरी, औजार, कंप्यूटर की विधिवत पूजा करें। विश्वकर्मा जी को पीले फूल और चंदन चढ़ाएं। इससे उत्पादकता बढ़ती है।
विश्वकर्मा पूजा के बाद भगवान विश्वकर्मा को हल्दी, नारियल, फूल और कुमकुम अर्पित करें। मान्यता है कि इससे व्यापार की बाधाएं दूर होती हैं और तरक्की के मार्ग खुलते हैं।
ये भी पढ़ें-जितिया व्रत में तरोई के पत्तों का महत्व जानिए, किन बातों का है प्रतीक
पूजा के दौरान “ॐ विश्वकर्मा देवाय नमः” मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें।