जयपुर में जेडी वेंस को हाथियों ने दी सलामी
जयपुर: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आए हुए हैं। वह भारत में परिवार के साथ चार दिन की यात्रा पर हैं। इस दौरान उनका राजस्थान में अद्भुत आमेर किला और यूपी में ताजमहल देखने का प्लान भी फिक्स है। मंगलवार यानी आज सुबह वह राजस्थान दौरे पर परिवार के साथ आमेर किला देखने पहुंचे। यहां राजस्थान का शाही वेलकम देखकर जेडी वेंस और उनका परिवार गदगद हो गया है।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस आज पत्नी ऊषा वेंस और दो बच्चों के साथ राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंन आमेर के किले की भव्यता देखी। उन्होंने खुली जीप से आमेर का अद्भुत किला देखा। इससे पहले उन्होंने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। पीएम ने वेंस के बच्चों को गिफ्ट भी दिया था।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/COCRhmzizo — ANI (@ANI) April 22, 2025
अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ मंगलवार को सुबह पत्नी उषा वेंस और दो बच्चों के साथ आमेर का किला देखने पहुंचे। यहां शाही वेलकम देखकर वह बेहद खुश हुए। सूरजपोल पर हथिनी पुष्पा और चंदा ने अमेरिकी मेहमानों का अपने अंदाज में स्वागत किया। किले में उनका रेड कार्पेट वेलकम किया गया। इसके बाद विदेशी मेहमान किले के अंदर गए और यहां की भव्यता देख प्रसन्न हो गए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आमेर के अद्भुत किले का विचरण किया और उसका इतिहास भी जाना। किले की बनावट और नक्काशी देखकर वे बहुत प्रसन्न हुए। इस दौरान वेंस के बच्चे भी किले में दौड़ते-खेलते नजर आए। यही नहीं वेंस और उनके परिवार ने किले कई तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके साथ ही मोबाइल में सेल्फी भी ली। फिर वह खुली जीप में आमेर के किले में घूमे। सुरक्षा की दृष्टि से किले को आम सैलानयों के लिए बंद रखा गया था।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/1bdZtGzYgD — ANI (@ANI) April 22, 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किले में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखी। महल चौक में क्षेत्रीय कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसे देखकर विदेशी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए। वेंस ने राजस्थान की अद्भुत कला, संस्कृति और ऐतिहासिक भव्यता की जमकर तारीफ भी की।