Make A Plan To Visit These Beautiful Places Of Rajasthan In December Weekend
‘इस बार छोड़ेंगे नहीं, नक्शे से मिटा देंगे…’; इंडियन आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को दी सीधी धमकी
Rajasthan में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखनी है तो उसे आतंकवाद रोकना होगा।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, फोटो- सोशल मीडिया
Follow Us
Follow Us :
Winter Rajasthan Places: दिसंबर के महीने में विंटर वेकेशन लग जाते है इसमें हर कोई कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते है। वैसे तो देश में कई जगह घूमने की की है जहां पर आप अपनी ठंडी की छुट्टियां बिता सकते है। अगर राजस्थान जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर कई सारी खुबसूरत जगहें है जहां पर आप घूम सकते हैं चलिए जानते है इनके बारे में।
जयपुर- राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी कहे जाने वाले इस शहर में घूमने का प्लान आप कर सकते है। यहां पर आपको घूमने के लिए आमेर का किला, हवा महल, जंतर मंतर, गलताजी मंदिर, नाहरगढ़ किला, जल महल, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस में से कोई एक प्लान कर सकते है।यहां पर खाने से लेकर शॉपिंग करने के लिए कई जगहें है।
उदयपुर- राजस्थान का झीलों का शहर कहे जाने वाली इस जगह पर आपको खूबसूरत झीलें देखने के लिए मिलेगी। इसके अलावा यहां पर आप घूमने के लिए आप लेक पैलेस, उदयपुर सिटी पैलेस, जय मंदिर, सज्जनगढ़ मानसून पैलेस, फतेहसागर झील, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, दूध तलाई झील आदि जगहों के मजे ले सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते है।
माउंट आबू- अगर आप राजस्थान में पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं तो, यहां पर आपको कई खूबसूरत जगहें घूमने के लिए मिलेगी। आप नक्की झील, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, टॉड रॉक, अचलगढ़ किला, पीस पार्क, ट्रेवर्स टैंक, हनीमून पॉइंट और सनसेट पॉइंट जैसे जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर तिब्बती मार्केट की भी रौनक दिखती है।
जैसलमेर- यह शहर फोर्ट के लिए जाना जाता है यहां पर आपको कई पुरानी हवेलियां देखने के लिए मिलेगी। इसमें ही जैसलमेर का किला, सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सलीम सिंह की हवेली, सलीम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली, व्यास छतरी, सैम रेत के टीले वाली जगहों पर आप एक्सप्लोर कर सकते है।
Indian army chief upendra dwivedi warned pakistan over terrorism says we wipe you off the map