वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, फोटो- सोशल मीडिया
Air Force Chief AP Singh on Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के नतीजों का बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अभियान में पाकिस्तान के कई लड़ाकू विमान और एयरफील्ड निशाने पर रहे और महत्वपूर्ण क्षति पहुंचाई गई। साथ ही उन्होंने भविष्य की तैयारियों और आवश्यक क्षमताओं पर भी जोर दिया।
एयर चीफ के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4‑5 F‑16 और कई JF‑17 लड़ाकू विमान तथा कुछ बड़े विमान और एयरबेस नष्ट किए गए; उन्होंने S‑400, LCA और सामूहिक रणनीति की आवश्यकता पर भी बल दिया।
एयर चीफ ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 10‑12 विमान नष्ट हुए, जिनमें लगभग 4‑5 F‑16 शामिल थे। कुछ विमानों को हैंगर में नष्ट किया गया तो कुछ उड़ानशील अवस्था में मार गिराए गए। चीन निर्मित JF‑17 फाइटर जेट भी लक्ष्य बने। इसके अलावा एक C‑130 ग्राउंड और एक AWACS विमान भी क्षतिग्रस्त या नष्ट होने का जिक्र किया गया।
अधिकारियों के अनुसार अभियान के दौरान पाकिस्तान के कई एयरफील्डों को भारी नुकसान पहुंचा- रनवे और हैंगर प्रमुख रूप से निशाने पर रहे। एयर चीफ ने कहा कि इन मौकों पर हवाई क्षमता और बुनियादी ढांचे को लक्षित कर के प्रभावी परिणाम हासिल किए गए। वायुसेना प्रमुख ने विपक्षी दावों और तब भारत के खिलाफ उठने वाले बयानों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कुछ दावे ‘‘मनोरंजक’’ और जनता को संतुष्ट करने वाले हो सकते हैं, और यदि कोई बड़ी संख्या में जेट गिरने का दावा करता है तो उससे संबंधित तस्वीरें या ठोस प्रमाण होने चाहिए।
एयर चीफ ने बताया कि S‑400 की सफलता देखी गई और ऐसी प्रणाली की और आवश्यकता है। सुखोई‑30 के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया रूस के साथ जारी है। साथ ही LCA Mark‑1A का ऑर्डर दिया जा चुका है और इसकी खेप 2028 तक मिलने की संभावना बताई गई। आत्मनिर्भरता और तकनीकी साझेदारी पर भी जोर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जय श्री राम का नारा लगाने पर तेज प्रताप यादव ने समर्थकों को टोका, जानिए क्यों? देखें वीडियो
ऑपरेशन सिंदूर ने एजेंसियों के बीच समन्वय और संयुक्त सोच की आवश्यकता को रेखांकित किया। एयर चीफ ने कहा कि भविष्य की लड़ाई में सभी को मिलकर काम करना होगा, थिएटर कमांड पर विचार जारी है और क्षमता‑आधारित एयरक्राफ्ट तथा रणनीतिक साझेदारियों पर ध्यान देना जरूरी है। DRDO और HAL के साथ सहयोग को बढ़ाए जाने का भी संकेत दिया गया।