पूर्वोत्तर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
आइजोल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर हैं। आज वे असम और मिजोरम में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मिजोरम में, असम राइफल्स की इकाई को आइजोल से करीब 15 किलोमीटर दूर जोखावसांग स्थानांतरित किया जाएगा, और शाह इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह असम के जोरहाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने बताया कि वे असम राइफल्स और मिजोरम सरकार के बीच भूमि हस्तांतरण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा, वे असम में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन में भाग लेंगे और पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। साथ ही, वे ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के 57वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लेकर बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के युवाओं से मुलाकात करेंगे। शाह ने कहा कि वे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं।
Reached Jorhat, Assam for a two-day tour of the Northeast.
Will attend the land transfer ceremony between the Assam Rifles and the Govt of Mizoram. Additionally, will attend the inauguration of the Lachit Barphukan Police Academy in Assam and review the implementation of three… pic.twitter.com/6bDBYQuSov
— Amit Shah (@AmitShah) March 14, 2025
गृहमंत्री अमित शाह शनिवार सुबह मिजोरम के दौरे पर रवाना होने से पहले एक अत्याधुनिक पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे देर शाम गुवाहाटी लौटेंगे और कोइनाधारा स्थित राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह शाह असम के कोकराझार जिले के डोटमा में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर में वे गुवाहाटी वापस आएंगे और पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भारतीय न्याय संहिता की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रविवार रात वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिजोरम सरकार और असम राइफल्स ने 23 अक्तूबर पिछले वर्ष नई दिल्ली में एक आधिकारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत असम राइफल्स के ठिकानों को आइजोल के मध्य क्षेत्र से जोखावसांग में स्थानांतरित किया जाना तय हुआ था। यह समझौता इस वर्ष अप्रैल से प्रभावी होगा।
मिजोरम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य पुलिस के साथ-साथ महत्वपूर्ण मार्गों और स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है।