दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं श्वेता तिवारी, दुखों से भरी थी लव लाइफ (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: 4 अक्टूबर को श्वेता तिवारी अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने करियर में कई बड़े टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने टीवी शो कसौटी जिंदगी से एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई थी। इस सीरियल के बाद श्वेता ने घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना ली थी। प्रेरणा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस श्वेता अपनी प्रोफेनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ बहुत ही मुश्किलों भरी रही है। उन्हें कभी भी सच्चा प्यार नहीं मिल पाया।
अपनी पहली शादी में श्वेता ने बहुत सफर किया। उन्होंने राजा चौधरी से 1998 में पहली शादी की थी। उनके साथ श्वेता की लव मैरिज थी, जो परिवार के खिलाफ जाकर की थी। राजा से शादी के बाद उन्होंने पलक तिवारी को जन्म दिया। पलक तिवारी राजा की ही बेटी हैं। 2007 में राजा और श्वेता का तलाक हो गया। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्स पति पर प्रॉपटी छिनने के भी आरोप लगाए थे।
राजा चौधरी से अलग होने के बाद एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जिंदगी में आगे बढ़ीं और उनकी मुलाकात हुई अभिनव कोहली से। एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से 2013 में दूसरी शादी की। हालांकि इन दोनों ने पहले एक-दूसरे को 3 सालों तक डेट किया। जिससे उनका बेटा रेयांश पैदा हुआ। वक्त के साथ इन दोनों के रिश्ते में भी खटास आ गई। 2019 में श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और उनसे तलाक लेकर उसी साल अलग हो गईं।
य़ह भी देखें-सुनील शेट्टी के बेटे अहान की हुई सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में एंट्री, दमदार टीजर हुआ रिलीज
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर हर बार धोखा ही मिला। एक बार अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जिंदगी में अपने पार्टनर से हर बार कई धोखे मिले। अब वो इन चीजों से डील करना सीख चुकी हैं। Galatta India को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘जब कोई पहली बार आपको चीट करता है, तो बुरा लगता है। आप रोते हैं। फिर भगवान को कोसते हैं। अब मैं बहुत सिंपली इन चीजों से डिटैच होना सीख चुकी हूं।’