क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Update: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। हर एपिसोड के साथ इसमें नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि तमाम मुश्किलों के बाद आखिरकार परी की शादी हो जाती है और वह अपने ससुराल पहुंच जाती है।
हालांकि, इसके बाद डिनर पार्टी के लिए तुलसी और मिहिर, नोयोना के घर पहुंचते हैं। इस मौके पर परी के ससुराल वाले भी मौजूद होते हैं। बातचीत के बीच जब तुलसी पगफेरे की रस्म की बात करती है तो परी की सास साफ मना कर देती है। लेकिन अब शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है।
दरअसल, आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी अपने मायके आएगी। यहां वह अपने पिता से लिपटकर रोते हुए कहेगी कि अजय की मम्मी को लगता है कि उसने गहनों की चोरी की है। यह सुनकर उसके माता-पिता हैरान रह जाएंगे। तभी तुलसी कहेगी कि “समधन जी को समझना होगा कि बेटी बहू बनने के बाद भी अपने माता-पिता के लिए पराई नहीं हो जाती। हम तुम्हारे साथ कुछ गलत नहीं होने देंगे।”
लेकिन बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब असलियत सामने आएगी। दर्शक देखेंगे कि गहनों की चोरी वाकई परी ने ही की है। इस सच को जानकर तुलसी पूरी तरह टूट जाएगी और उसे लगेगा कि उसने अपनी बेटी पर अंधा भरोसा करके गलती की।
ये भी पढ़ें- कॉलेज के दिनों में हुई छेड़छाड़, तब नहीं पता था गुड टच और बैड टच, भारती सिंह का छलका दर्द
शो में आगे यह भी देखने को मिलेगा कि तुलसी, वृंदा को नौकरी के लिए अपने बेटे की कंपनी भेजती है। वहां वृंदा और अंगद की अचानक मुलाकात होती है। दोनों एक-दूसरे को देखकर हैरान रह जाते हैं और यहां से कहानी में एक नया मोड़ आ जाता है। इसी बीच तुलसी एक रेस्टोरेंट जाती है, जहां वह अपनी बेटी को एक लड़के के साथ बैठा देख लेती है। हालांकि, परी अपनी मां को मिरर में देख लेती है और तुरंत मौके का फायदा उठाकर लड़के को वहां से जाने को बोल देती है। ऐसे में तुलसी अपनी बेटी के उस राज से अनजान रह जाती है। फिलहाल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को भरपूर ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होगा। शो में आगे तुलसी का अपनी बेटी पर से उठता विश्वास, परी का सच और वृंदा-अंगद का मिलना कहानी को और रोमांचक बनाने वाला है।