‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ एक बेहतरीन फिल्म
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों की बनाई हुई लघु फिल्म “सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो” को ऑस्कर 2025 की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी मे शामिल गया है। बता दें कि पुणे स्थित एफटीआईआई ने सोमवार को ये जानकारी अधिकारिक तौर पर साझा की।
कान्स 2024 में ला सिनेफ जूरी ने फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को बेहतरीन और आज के दौर की कहानी बता कर इसके डायरेक्शन की बहुत तारीफ की है। फिल्म के बारे में जूरी ने बात करते हुए कहा, “ये एक ऐसी फिल्म है जो रात की गहराई से हास्य और निर्देशन की गहरी सुझ-बुझ के साथ बनाई है। पहला पुरस्कार चिदानंद एस.नाइक की ये फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो को दिया।”
‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ….. shooting time
डायरेक्टर चिदानंद ने अपने इंटरव्यू मे कहा- हमारा लक्ष्य इन कहानियों को सिर्फ सुनने का अनुभव ही नहीं बल्कि उन्हें वास्तव में जीने का एहसास बनाना भी है, जो मुझे उम्मीद है कि आपको ये फिल्म देखने के बाद जरुर पसंद आएगा। बता दें कि 2024 की शुरुआत में, लघु फिल्म “द सनफ्लावर वेयर फर्स्ट टू नो” ने 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ चयन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता। सनफ्लावर न्यू फर्स्ट सिर्फ 16 मिनट की फिल्म है। इस कन्नड़ फिल्म में भारतीय लोक कथाओं की परंपराओं को बहुत सटीक ढंग से चित्रित किया गया है।
ये भी पढे़ं: स्मॉग की चादर में छिपी दिल्ली, लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का कहर, AQI 400 के पार
दरअसल मई में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को ला सिनेफ सेक्शन के द्वारा प्रथम पुरस्कार मिला था। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशन चिदानंद एस. नाइक है, इसका सिनेमैटोग्राफी सूरज ठाकुर ने किया है, और मनोज वी. ने संपादन किया है जबकि इसमें आवाज अभिषेक कदम दी है।
ये भी पढे़ं: दिल्ली में तेज रफ्तार DTC बस ने पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को रौंदा, हुई मौत