दिल्ली में DTC बस ने पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को रौंदा
नई दिल्ली: देश की राजधानी से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार में मोनेस्ट्री मार्केट के पास दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस से कुचलकर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि, बस में तकनीकी खराबी के चलते चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह घटना हुई।
घटना बाबत पुलिस ने आज जानकारी देको हुए बताया कि, बिते सोमवार देर रात डीटीसी चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस फुटपाथ पर चढ़ गई। इसके बाद यह एक खंभे से टकराई और दो लोगों को टक्कर मारने के बाद रिंग रोड पर सड़क के डिवाइडर से टकराकर रुक गई। इस घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था।
यहां पढ़ें – US Presidential Election: जानें भारतीय समय अनुसार कब होगा मतदान, करीबी मुकाबला को लेकर ऐसे हैं कयास
#WATCH | Delhi: FSL team present outside the Monastery Market, Ring Road where a person and a police constable of PS Civil Lines died after getting hit by an uncontrolled DTC bus.
The driver of the DTC bus Vinod Kumar, a resident of Ghazipur (57) is in police custody. The bus… pic.twitter.com/YVaTvBKaoa
— ANI (@ANI) November 4, 2024
मामले पर DCP(उत्तर) राजा बांठिया ने एक बयान में कहा कि, ‘‘सराय काले खां से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) होते हुए नंद नगरी जाने वाली हरे रंग की डीटीसी बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। रात करीब 10 बजकर 38 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को इस संबंध में कई फोन आए, जिनमें दावा किया गया कि बस मोनेस्ट्री मार्केट के पास नियंत्रण खो बैठी है, जिससे भारी क्षति पहुंची है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।”
यहां पढ़ें – UP : मुख्यमंत्री योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी
DCP बांठिया ने बताया कि दुर्घटना में नगालैंड निवासी एवं दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर (27) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। DCP ने कहा, ‘‘कांस्टेबल विक्टर रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे और रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर वह थाने से निकले थे। दुर्घटना के समय वह पीसीआर मोटरसाइकिल चला रहे थे। बस की चपेट में आने के बाद उन्हें सिविल लाइंस स्थित परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विक्टर के सिर, गर्दन और चेहरे पर कई गंभीर चोट आईं।”
इसके साथ ही DCP बांठिया ने यह भी बताया कि विक्टर बीते जून 2023 से सिविल लाइंस थाने में तैनात थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना में घायल हुए अन्य व्यक्ति को भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जिसकी पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर निवासी बस चालक विनोद कुमार (57) को हिरासत में ले लिया गया है जिसे दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई। कुमार 2010 से डीटीसी में चालक के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय बस में डीटीसी के एक ड्यूटी अधिकारी को छोड़कर कोई यात्री नहीं था क्योंकि वाहन में खराबी की सूचना दी जा चुकी थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)