
2026 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं ये मेगा फिल्में
Bollywood Big Movies 2026: साल 2026 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। बड़े सुपरस्टार्स, हाई-स्केल प्रोजेक्ट्स और दमदार कहानियों के साथ कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। एक ओर जहां लोकप्रिय वेब सीरीज़ बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक्शन, माइथोलॉजी और रोमांस का तगड़ा तड़का भी देखने को मिलेगा।
सबसे पहले बात करें ‘मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म’ की, तो वेब सीरीज के तौर पर जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद अब यह कहानी सिनेमाघरों में गूंजने वाली है। कालेन भैया और गुड्डू पंडित जैसे आइकॉनिक किरदार एक बार फिर गैंगवार और सत्ता की जंग लड़ते नजर आएंगे। मेकर्स इसे बड़े स्केल पर पेश करने की तैयारी में हैं, जिससे यह 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है।
वहीं रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ के बाद अब दर्शकों को उसके अगले चैप्टर ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतज़ार है। पोस्ट-क्रेडिट सीन से ही साफ हो गया था कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। इस बार फिल्म में और ज्यादा इंटेंस एक्शन, इमोशन और हिंसक ड्रामा देखने को मिलेगा। शाहरुख ख़ान 2026 में अपनी मेगा फिल्म ‘किंग’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख ख़ान एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है, जिसमें शाहरुख ख़ान के साथ सुहाना ख़ान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
माइथोलॉजी के शौकीनों के लिए ‘रामायण’ किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगी। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह दो-भागों वाली फिल्म IMAX पर रिलीज़ होगी। दिवाली 2026 में पहला भाग आएगा, जिसे अब तक की सबसे भव्य भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इसके अलावा ‘बैटल ऑफ गलवान’ और ‘धुरंधर: पार्ट 2-रिवेंज’ जैसी फिल्में भी 2026 को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं। कुल मिलाकर, 2026 भारतीय सिनेमा में रिकॉर्ड, रोमांच और रचनात्मकता का नया अध्याय लिखने वाला है।
संजय लीला भंसाली की आने वाली फ़िल्म लव & वॉर 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की पावरहाउस तिकड़ी को SLB के साथ बड़े पर्दे पर देखना वाकई रोमांचक होगा। यह फ़िल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होने के लिए तय है।






