फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: प्रोड्यूसर कार्थिक गौड़ा ने यश के अपकमिंग वेंचर के लिए बड़ी उम्मीदों के बारे में बात की। केजीएफ की सफलता के बाद, यश बड़े और प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं और अब दर्शक भी उनसे उसी लेवल की ग्रैंड फिल्मों की उम्मीद करते हैं। गौड़ा ने यश के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बार जब वे कुछ कर लेते हैं, तो उन्हें उससे भी बड़ा कुछ करना होता है।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्पड़फाड़ कमाई, जानें वेदा
गौड़ा ने आगे कहा कि यश पर नजर ज़्यादा क्रिटिकल होगी। यश ऐसी फ़िल्म नहीं कर सकते जिसके बारे में लोग कहें कि वह KGF से कम है। उन्हें कुछ ऐसा करना होगा जो बड़े दर्शकों को अपनी तरफ खीचेगा और ऐसी कुछ चीज़ें होने में भी समय लगता है। यश जैसे-जैसे नई फ़िल्मों के लिए तैयार हो रहे हैं, उनके फैंस उसके साथ ही उन्हें देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
हर नए प्रोजेक्ट के साथ उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं और लोग यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि यश इंडियन सिनेमा में कैसे अपने लेवल को बढ़ाने वाले हैं। वह फिल्म टॉक्सिक में काम और उसे को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं और साथ ही रामायण को भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश अपने नए प्रोजेक्ट के साथ और भी बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- सना खान को बिग बॉस से मिली थी पहचान
बता दें कि यश की फिल्म यश की फिल्म केजीएफ ने बेस्ट कन्नड़ फिल्म अवार्ड जीता है। इस फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, राव रमेश, अय्यप्पा पी शर्मा, अर्चना जोशी, ईश्वरी राव, जॉन कोक्कन और मालविका अविनाश जैसे कलाकारों ने अभिनव किया है। यश की केजीएफ 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में डब की गई थी। यश, जो KGF की ग्रैंड दुनिया से दर्शकों को दीवाना बना चुके हैं, अब भी स्टैंडर्ड को हाई रख रहे हैं।